प्रेमी ने प्रेमिका की किया हत्या, छह साल के मासूम को भी किया घायल
सुल्तानपुर जिले में शादी शुदा प्रेमिका को प्रेमी से बात बंदकर दूसरे व्यक्ति से बात की कीमत जान गवा कर चुकानी पड़ी है। बीती रात सिरफिरे आशिक ने कुल्हाड़ी से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। मां के बचाव में आया छ साल का मासूम भी घायल हुआ है। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर जांच शुरू कर दिया है। घटना करौदीकला थानाक्षेत्र के गजेंद्रपुर गांव की है।गजेंद्रपुर गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद गुजरात में रहकर नौकरी करता है। घर पर पत्नी व तीन बच्चे साथ रहते थे। छुट्टी होती तो गजेंद्र घर आता और दस पंद्रह दिन रहकर वापस काम पर लौट जाता। पति की गैर मौजूदगी में पत्नी हौसिला देवी (40) ने गलत कदम उठा लिया। उसका गांव के ही बिंदे पुत्र स्व श्रीराम के साथ प्रेम प्रसंग हो गया। करीब दो वर्षों से दोनों के मध्य बातचीत चलती रही। हाल ही में बिंदे और हौसिला के मध्य किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई और उसने बिंदे का फोन उठाना बंद कर दिया। इसी बीच बिंदे को सूचना मिली कि वो किसी और व्यक्ति से बात कर रही है, जिस पर वो आग बबूला हुआ और घर पर जाकर हंगामा भी काटा था। लेकिन हौसिला ने पहले आशिक बिंदे की एक नहीं सुनी और लगातार दूसरे व्यक्ति से बात करती रही।यही बात बिंदे को नागवार गुजरी। बीती रात वो कुल्हाड़ी लेकर उसके घर पहुंचा। दो बच्चे दूसरी झोपड़ी में सो रहे थे। हौसिला अपने छह वर्षीय पुत्र संदीप के साथ लेटी थी। बिंदे घर में आया और सीधे उसने हौसिला के गले पर वार कर दिया। इस बीच मां के बचाव में आए संदीप पर भी बिंदे ने हमला कर दिया जिससे उसके दोनों हाथ कट गए हैं। उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज से ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है।सीओ कादीपुर विनय गौतम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में भेजकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ जारी है। परिवार की ओर से तहरीर मिलते ही मुकदमा कायम किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं