ब्रेकिंग न्यूज

इन जिलों में PPP मॉडल के तहत खुलेंगे सैनिक स्कूल


लखनऊ यूपी में सैनिक स्कूलों की स्थापना की दिशा में बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। राज्य सरकार ने 16 जिलों में सार्वजनिक-निजी सहभागिता (PPP मॉडल) के तहत नए सैनिक स्कूल खोलने के लिए प्रस्ताव मांगा है।मिर्जापुर सहित आजमगढ़, प्रयागराज, आगरा, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, बांदा, मेरठ, कानपुर और वाराणसी जैसे जिलों में प्रस्तावित सैनिक स्कूलों के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक  को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिया है।मथुरा और इटावा में पहले से ही PPP मॉडल पर सैनिक स्कूल संचालित हो रहा है। प्रस्तावित 16 नए सैनिक स्कूल भी इसी मॉडल के तहत तैयार किया जाना है। इसके तहत शैक्षिक भवन, हॉस्टल और खेल की सुविधा उपलब्ध कराया जाना है। अगर कोई निजी संस्थान इन स्कूलों को खोलना चाहते हैं तो सरकार उन्हें कई रियायतें प्रदान करेगी।मिर्जापुर में बरकछा कलां क्षेत्र में भूमि चिन्हित की गई है। जहां यह स्कूल स्थापित किया जा सकता है।मिर्जापुर में लायंस क्लब ने सैनिक स्कूल की स्थापना के लिए भूमि चिन्हित कर ली है और शासन को प्रस्तावित करने की तैयारी की जा रही है। प्रस्तावित सैनिक स्कूल के लिए NGO द्वारा संचालित स्कूलों को सैनिक स्कूलों में परिवर्तित करने या नए स्कूल की स्थापना का विकल्प दिया गया है।DIOS  को निर्देशित किया गया है कि जल्द से जल्द अपने जिलों में बैठक करके विद्यालय प्रबंधकों से प्रस्ताव तैयार कराकर रक्षा मंत्रालय को भेजें।DIOS ने बताया कि प्रदेश के 16 जिलों से सैनिक स्कूल खोलने के लिए प्रस्ताव मांगा गया है ताकि मंडलों में कम से कम एक सैनिक स्कूल की स्थापना हो सके। उन्होंने बताया कि जिले में बैठक कर विद्यालय प्रबंधकों से प्रस्ताव लिया जाएगा और इन प्रस्तावों को रक्षा मंत्रालय के पास भेजा जाएगा। इस प्रक्रिया के बाद राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में सैनिक स्कूलों का संचालन किया जाएगा। मिर्जापुर और अन्य जिलों में सैनिक स्कूल की स्थापना से ना केवल स्थानीय छात्रों को उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। बल्कि सेना में जाने के इच्छुक छात्रों के लिए भी नए अवसर खुलेंगे। यह कदम छात्रों को राष्ट्रीय सेवा के लिए तैयार करने में मदद करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं