ब्रेकिंग न्यूज

UP में 948 विरासत वृक्षों को संवारेगी योगी सरकार


लखनऊ उत्तर प्रदेश में योगी सरकार विरासत वृक्ष अंगीकरण योजना के तहत प्रदेश के 948 विरासत वृक्षों को इस साल संवारेगी। उत्तर प्रदेश में 100 साल से अधिक आयु के 28 प्रजाति के वृक्षों को विरासत वृक्ष घोषित किया गया हैये पेड़ सबसे अधिक काशी में है काशी में 99, प्रयागराज में 53, हरदोई में 37, गाजीपुर में 35 व उन्नाव में अलग अलग प्रजातियों के 34 विरासत वृक्ष, रायबरेली में 32, झांसी में 30 है फिरोजाबाद में 29, लखीमपुर खीरी में 27, बरेली व बहराइच में 26-26, लखनऊ में 25 व जौनपुर में 24 विरासत वृक्ष हैंइनमें पीपल प्रजाति के 422, बरगद के 363 व पाकड़ के 57 विरासत वृक्ष शामिल हैं.योगी सरकार विलुप्त हो रही वृक्ष प्रजातियों के संरक्षण और उनके पौराणिक व ऐतिहासिक अवसरों, महत्वपूर्ण घटनाओं, अति विशिष्ट व्यक्तियों के स्मारकों, धार्मिक परम्पराओं व मान्यताओं से जुड़े हुए वृक्षों को संरक्षित कर रही है इस बार इन वृक्षों की नई पौध तैयार करने के लिए विरासत वृक्ष वाटिका भी तैयार की जाएगी यूपी राज्य जैव विविधता बोर्ड ने यूपी की सामुदायिक भूमि पर 100 साल से अधिक आयु के 28 प्रजातियों को विरासत वृक्ष घोषित किया है इनमें अरु, अर्जुन, आम, इमली, कैम, करील. कुसुम, खिरनी, शमी, गम्हार, गूलर, छितवन, चिलबिल, जामुन, नीम, एडनसोनिया, पाकड़, पीपल, पीलू, बरगद, महुआ, महोगनी, मैसूर बरगद, शीशम, साल, सेमल, हल्दू व तुमाल शामिल हैं. इसमें बरगद प्रजाति के 363 व पीपल प्रजाति के 422 वृक्ष हैं यूपी सरकार उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में विरासत वृक्षों को खोजकर इन्हें संरक्षित करने का काम कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं