ब्रेकिंग न्यूज

विश्व एड्स दिवस पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से निकाली गई जागरूकता रैली


सुलतानपुर  विश्व एड्स दिवस के मौके पर आज शुक्रवार को जिला अस्पताल परिसर से "जागरूकता रैली निकाली गई। विधिक सेवा प्राधिकरण, एड्स नियंत्रण सोसाइटी, जिला क्षय रोग कमेटी, कर्मराजी विद्यालय ,प्रताप सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में शहर के चौक, सब्जी मंडी, डाकखाना, कलेक्ट्रेट होते हुए तिकोनिया पार्क पहुँचकर रैली को समाप्त किया गया। जागरूकता रैली को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/एडीजे अभिषेक सिन्हा, मेडिकल कालेज के प्राचार्य सलील श्रीवास्तव, सीएमओ ओपी चौधरी,सीएमएस एस.सी.गोयल ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान जागरूकता रैली में शामिल स्कूली बच्चों ने बाहर से घर लौटने वाले लोगों को एड्स जांच कराने की अपील की। आज विश्व एड्स दिवस के मौके पर रैली में शामिल स्कूली बच्चों व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने बाहर से घर लौटने वाले लोगों से जिला अस्पताल पहुंच कर एड्स की जांच कराने की अपील की गई।

इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी,अपर मुख्य चिकित्साधिकारी तथा स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी प्रताप सेवा समिति के विजय विद्रोही समेत अन्य लोग उपस्थित रहे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/एडीजे अभिषेक सिन्हा ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति एचआईवी रोग से संक्रमित है तो उसके साथ कोई भेदभाव ना किया जाए । कानून इस तरह के किसी भी भेदभाव को निषेध करता है । उन्हें समाज में की मुख्य धारा में इस प्रकार जीने का अधिकार है जिस प्रकार हर व्यक्ति को है और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से भी जागरूकता रैली में संदेश यह है कि एचआईवी पीड़ित व्यक्ति के साथ किसी प्रकार का कोई भेदभाव ना किया जाए और यह संक्रामक रोग नहीं है । इसलिए व्यक्ति को उसी प्रकार के जीवन का अधिकार है जैसे कोई स्वस्थ मनुष्य रह सकता है।सीएमओ ओपी चौधरी ने बताया कि एड्स से बचाव को लेकर जागरूकता रैली निकालने के साथ ही गांव-गांव में आशा कार्यकर्ता व एड्स सोसाइटी के सदस्यों के द्वारा जाकर लोगों को एड्स के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जाएगा।इस मौके पर जिला क्षयरोग अधिकारी आरके कनौजिया, वरिष्ठ अधिकारी सुरेश कुमार,बाल रोग अधिकारी आर.के.यादव पैरालीगल वालेंटियर्स सतीश पांडेय, योगेश यादव, सुनील राठौर, अमित विक्रम मिश्रा, रवि कुमार, पूनम, अंजू सिंह, फिरदौश बानों,के.के उपाध्याय आदि रहे।वहीं सुरक्षा व्यवस्था देखने मे सन्दीप यादव मुकेश पाल आदि रहे।

कोई टिप्पणी नहीं