ब्रेकिंग न्यूज

5 दिन तक ऐसा रहेगा UP का तापमान, कहीं हल्की तो कहीं होगी तेज बारिश


यूपी
में पिछले 24 घंटे में सहारनपुर, मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर और बिजनौर में 110 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बुधवार को तराई बेल्ट में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। जिसके चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि पिछले 24 घंटे में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है।अगले पांच दिनों के तापमान पर नजर डालें तो प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बहुत बदलाव होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। इसके अलावा, अगले पांच दिनों के दौरान प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश होने का पूर्वानुमान नजर आ रहा है। बुधवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश में छिटपुट बारिश हो सकती है। कहीं बादलों की आवाजाही रहेगी तो कहीं हल्की बौछारें होने का पूर्वानुमान है.राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश की वजह से उमस ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। बारिश के बाद अचानक निकलने वाली धूप की वजह से लगातार उमस बढ़ रही है। जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। यही नहीं लगातार बारिश होने के बावजूद जिलों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी बहुत ज्यादा अंतर होता हुआ भी नजर नहीं आ रहा है।जिस वजह से लोगों को मॉनसून में भी गर्मी से राहत नहीं मिल रही है।लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बुधवार को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी, हरदोई, कानपुर, इटावा, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, बहराइच, प्रयागराज, फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, अयोध्या, फुरसतगंज, गोरखपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी और हमीरपुर में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस से लेकर 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है। वहीं बरेली, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस से लेकर 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है।NCR में आने वाले गाजियाबाद और नोएडा जैसे जिले में अधिकतम तापमान 29 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है।

कोई टिप्पणी नहीं