28 जुलाई से रफ्तार पकड़ेगा मॉनसून
यूपी में मॉनसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। लखनऊ मौसम केंद्र के वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक बुधवार को सबसे अधिक बारिश अलीगढ़ जिले में रिकॉर्ड हुआ है।यहां पर 109.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।राजधानी लखनऊ में 4.6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई. इसके अलावा, नजीबाबाद में 5.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. मुरादाबाद में 18 मिलीमीटर तक बारिश रिकॉर्ड हुई। जबकि मुजफ्फरनगर और मेरठ में 2 से लेकर 3 मिलीमीटर तक बारिश रिकॉर्ड की गई।उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में सबसे अच्छी बारिश अलीगढ़ में हुई है। आज यानी गुरुवार को भी रुक-रुक कर हल्की बारिश प्रदेश के कई हिस्सों में होगी। 28 जुलाई से उत्तर प्रदेश में मॉनसून फिर से रफ्तार पकड़ेगा।लगभग 30 जुलाई तक राज्य के कई हिस्सों में झमाझम बारिश होगी।लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक 27 जुलाई को सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, अलीगढ़, कासगंज, मैनपुरी, इटावा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और आस-पास के इलाकों में अच्छी वर्षा होने की संभावना है।इसके अलावा, एटा, आगरा, संभल, बदायूं और आस-पास के इलाके में भी बारिश होने का पूर्वानुमान है।जालौन और आसपास के इलाकों में भी तेज बारिश होने की संभावना है। मथुरा, हाथरस, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आस-पास के इलाकों में भी बारिश हो सकती है।मौसम विभाग के मुताबिक 28 जुलाई से राजधानी लखनऊ में भी बारिश का दौर शुरू होगा। प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, बाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, बागरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं बासपास इलाकों में मेघ गर्जन एवं वज्रपात होने की संभावना है। इसके अलावा बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुर, कासगंज, एटा, मैनपुरी, बिजनौर, अमरोहा, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा एवं बासपास इलाकों में भी भारी वर्षा होने की संभावना जाहिर की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं