ब्रेकिंग न्यूज

आधार अपडेट करने में नहीं होगी अब कोई परेशानी

 


 नई दिल्ली आधार कार्ड आज हमारे पास मौजूद सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक बन गया है। इसकी जरूरत हर वित्तीय व गैर-वित्तीय काम में पड़ रही है। इसकी बढ़ती जरूरत को देखते हुए इसे बनाने वाले संस्थान भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने 114 आधार सेवा केंद्र खोलने का फैसला किया है जिससे लोगों को नए आधार बनवाने या पुराने आधार में बदलाव कराने में आसानी हो। यह आधार सेवा केंद्र 53 बड़े शहरों में खोले जाएंगे। इन आधार सेवा केंद्रों को राज्यों की राजधानी सभी मेट्रो सिटी और केंद्र शासित प्रदेशों में खोला जाएगा।आप इन केंद्रों पर आधार से जुड़े हर तरह के काम कर सकते हैं। फिलहाल देश में 88 आधार सेवा केंद्र काम कर रहे हैं। बता दें कि आधार सेवा केंद्र हफ्ते के सभी दिन काम करते हैं। यह रविवार को भी बंद नहीं किए जाते हैं। इनके खुलने का समय सुबह 9.30 से शाम 5.30 बजे तक होता है। इस केंद्रों में दिव्यांगों व वरिष्ठ नागरिकों के लिए खास सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं। आधार सेवा केंद्रों के अलावा देश में 35,000 आधार सेंटर भी काम रहे हैं। इन्हें बैंको, डाकघरों, BSNL ऑफिस व राज्य सरकारों द्वारा चलाया जाता है।आप यहां नए कार्ड के लिए एनरॉलमेंट कर सकते हैं। इसके अलावा पुराने आधार कार्ड पर नाम, पता, जेंडर, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी में बदलाव या सुधार कर सकते हैं। इसके अलावा इन केंद्रों पर फोटों खींचने व फिंगरप्रिंट लेने समेत बायोमीट्रिक वैरिफिकेशन संबंधी अन्य काम भी किए जाते हैं।आपको बता दें कि 5 साल से कम के बच्चों के बाल आधार बनता है। उन्हें 5 साल की उम्र पूरी होने पर और फिर 15 साल की उम्र में बायोमीट्रिक अपडेट कराना होता है। इन 2 बार के अनिवार्य बायोमीट्रिक अपडेट के लिए कोई चार्ज नहीं देना होता है। इसके अलावा किसी के भी आधार एनरोलमेंट के लिए भी कोई चार्ज नहीं लगता है।आपको बता दें कि अगर आप आधार कार्ड में बायोमीट्रिक्स समेत अन्य कोई भी बदलाव कराना चाहते हैं तो इसकी फीस लगती है। वहीं, अगर आपसे किसी केंद्र पर तय शुल्क से अधिक राशि मांगी जाती है तो आप इसकी शिकायत UIDAI की वेबसाइट या फिर 1947 नंबर पर कॉल कर दर्ज करा सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं