ब्रेकिंग न्यूज

देश में 250 यात्रियों की क्षमता वाली केबल कार चलाने की तैयारी

 


नई दिल्ली केन्‍द्र सरकार लोगों को बेहतर ट्रांसपोर्ट की सुविधा देने और सड़कों से वाहनों को कम करने के लिए बड़ी केबल कार चलाने की योजना बनी रही है। इस केबल कार की क्षमता 250 यात्रियों के करीब होगी। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय  ने इस पर मंथन शुरू कर दिया है। केबल कार चलाने वाली कंपनियों और एक्‍सपर्ट बात कर इस प्रोजेक्‍ट पर संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। ये कार 6000 से 8000 यात्रियों को प्रति घंटा ले जाने की क्षमता रखती है।सड़क परिवहन मंत्रालय सड़कों से ट्रैफिक और इससे होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए सड़क परिवहन का विकल्‍प तलाश रहा है।इसी दिशा में रोपवे चलाने की तैयारी की जा रही है। न केवल पहाड़ी इलाकों में बल्कि सामान्‍य शहरों में भी इसे विकल्‍प के रूप में देखा जा रहा है। एनसीआर के गाजियाबाद में 10 से 12 यात्रियों की क्षमता वाली केबल कार चलाने की तैयारी है।इस प्रोजेक्‍ट को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने भी मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही 250 क्षमता वाली केबल चलाने की भी संभावना तलाशी जा रही है।मंत्रालय के अनुसार एरिअल रोप ट्रांजिट ऐसी ट्रांसपोर्ट प्रणाली है। जिसमें एक केबल कार में 250 तक यात्री बैठ सकते हैं। इसे दिल्‍ली से शुरू कर एनसीआर के बाहर के शहरों तक चलाया जा सकता है। जिससे दिल्‍ली और एनसीआर दोनों जगह सड़कों से ट्रैफिक कम किया जा सके। सड़क परिवहन मंत्रालय फिलहाल इस पर संभावना तलाश रहा है।मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार इस तरह की केबल कार को प्रगति मैदान के आसपास से शुरू कर अक्षरधाम होते हुए गाजियाबाद से हापुड़ तक चलाया जा सकता है। उसी तरह लोनी में मेट्रो लाइन खत्‍म होने के बाद इसे चलाया जा सकता है, यह ट्रोनिका सिटी, मंडोला विहार होते हुए बागपत तक जा सकती है।जिस रूट पर मेट्रो नहीं हो, वहां से चलाना लोगों के लिए ज्‍यादा फायदेमंद होगा।

कोई टिप्पणी नहीं