ब्रेकिंग न्यूज

एक दिन में 1.53 लाख नए केस कोरोना के


नई दिल्लीदेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर हर दिन नए रिकॉर्ड कायम कर रही है. शनिवार को रोजाना संक्रमण के नए मामलों का आंकड़ा डेढ़ लाख भी पार कर गया. छठी बार देश में एक लाख से ज्यादा कोरोना केस आए. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 152,879 नए कोरोना केस आए और 839 लोगों की जान चली गई है. हालांकि 90,584 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले शुक्रवार को 145,384 नए केस आए थे. बीते दिन 17 अक्टूबर के बाद सबसे ज्यादा मौत दर्ज की गई हैं.महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में कोविड-19 की चिंताजनक स्थिति के मद्देनजर लॉकडाउन लगाने के संकेत दिए हैं. साथ ही उन्होंने जीवन रक्षा और कोरोना वायरस के प्रसार की कड़ी को तोड़ने के लिए सख्त पाबंदियां लगाने की बात कही.महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 55 हजार 411 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही अब कुल मामले बढ़कर 33 लाख 43 हजार 951 हो गए हैं. इस दौरान राज्य में 309 लोगों ने वायरस की चपेट में आकर दम तोड़ दिया. राज्य में अब मृतकों का आंकड़ा 57 हजार 638 तक पहुंच गया है.केंद्र सरकार के नए आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और केरल ऐसे राज्य हैं जहां देश के कुल कोरोना पीड़ितों में 72.23 पीड़ित यहीं हैं. इस प्रकार देश में संक्रमितों की संख्या करीब साढ़े छह महीने बाद एक बार फिर 10 लाख का आंकड़ा पार कर गई है.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि देश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 10,46,631 हैं. इनमें 45.65 एक्टिव केस देश के सिर्फ 10 जिलों में हैं. ये जिले हैं- पुणे,  मुंबई, ठाणे, नागपुर, बेंगलुरु शहरी, नासिक, दिल्ली, रायपुर,  दुर्ग और औरंगाबाद. इन जिलों में संक्रमण की दर 7.93 प्रतिशत हैं. दूसरी तरफ देश में रोजाना कोविड-19 संक्रमित मरीजों की कुल संख्या का 82.82 फीसदी संक्रमित मरीज सिर्फ 10 राज्यों से आते हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक दस राज्यों - महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान में कोविड-19 के रोज आ रहे मामले तेजी से बढ़े हैं और इन राज्यों में संक्रमण के कुल मामलों के 82.82 प्रतिशत मामले हैं.



कोई टिप्पणी नहीं