ब्रेकिंग न्यूज

टीबी मुक्त अभियान में आपलोग भी बड़ी भूमिका सुनिश्चित करें:-रागनी चतुर्वेदी


सुलतानपुर। विश्व क्षयरोग दिवस पर जनपद में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। भारत सरकार के द्वारा निर्धारित लक्ष्य 2025 तक टीबी मुक्त भारत को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग युद्ध स्तर पर पूरी तैयारी के साथ काम कर रहा है।बुद्ववार को जनपद में विश्व क्षयरोग दिवस पर वृहत स्तर पर जन-जागरण अभियान के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जन-जन पहुंचाने के लिए क्षयरोग विभाग ने गोष्ठियों  के माध्यम से गांव, शहर व कस्बों तक पहुंचकर लोगों को क्षयरोग के लक्षण और उपचार के विषय में विस्तार से बताया।

। पुलिस लाइन अस्पताल में भी एक मेगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक डाँ अरविंद चतुर्वेदी की पत्नी श्रीमती रागनी चतुर्वेदी ने उपस्थित पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपलोग क्षयरोग भारत मुक्त अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। मुख्य अतिथि श्रीमती चतुर्वेदी ने पुलिस कर्मियों से कहाकि आपसभी अपने घर से लेकर गांव, शहर व कस्बों में टीबी की बीमारी के बारे लोगों को जागरूक करें। क्षयरोग को लेकर लोगों मे जो गलतफहमियां है। उसे दूर करें और बताएं की टीबी रोग असाध्य नही बल्कि इसका आसान इलाज है।विश्व क्षयरोग दिवस के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाँ डीके त्रिपाठी ने बताया की क्षयरोगियों के लिए सरकार समस्त प्रकार की जांच, दवाएं निःशुल्क के साथ ही प्रतिमाह उन्हें 5 सौ रू• भी उनके बैंक खाते में देती हैं। डाक्टर त्रिपाठी ने बताया की आज पूरे प्रदेश में विश्व क्षयरोग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जनपद में भी समस्त सीएचसी तथा मुख्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य 2025 तक टीबी मुक्त भारत को सफल बनाने में विभाग पूरी तत्परता से जुटा हुआ है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया की इस समय हम क्षयरोग मुक्त भारत अभियान के साथ संचारी रोग नियंत्रण पर एकसाथ काम कर रहे हैं। जिला क्षयरोग अधिकारी डाँ आरके कनौजिया ने कहाकि टीबी का इलाज अब बहुत आसान इलाज है। सरकार क्षयरोगियों के लिए विशेष योजनाएं चलाई रही हैं। डाक्टर कन्नोजिया ने बताया की सभी सरकारी अस्पतालों में क्षयरोग का इलाज निःशुल्क किया जाता है। मरीज निसंकोच सरकारी अस्पतालों में आए और अपना इलाज कराए। उक्त अवसर पर पुलिस अस्पताल के अधीक्षक डाँ महेंद्र मौर्या,आरआई इंद्रदेव सिंह,क्षयरोग विभाग के प्रधान सहायक मुनीर अहमद, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक सुरेश कुमार, जिला कार्यक्रम समन्वयक विवेक मिश्रा, जिला पब्लिक प्राइवेट मिक्स समन्वयक सौमित्र मिश्रा,सीबी नाट रणवीर सिंह यादव, टीम लीडर सुरेंद्र मोहन, श्यामल किशोर, अरूण कुमार सिंह, स्वास्थ्य परिदर्शक, रंजना सिंह, जितेंद्र कुमार, अनुराग भारती, सौरभ भाष्कर, श्रीमती रेखा, सब्बन व दर्जनों पुलिस कर्मी।तथा समाजिक संस्था प्रताप सेवा समिति के सचिव विजय विद्रोही, सीमा श्रीवास्तव, संजय पाल, अर्चना सिंह, सत्याशु श्रीवास्तव, आन्नद सिंह, लक्ष्मी सोनी की उपस्थिति रही।

कोई टिप्पणी नहीं