एक मार्च से शुरू होगा कोरोना टीकाकरण का सेकेंड फेज
नई दिल्ली। देश में हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्करों के बाद अब 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों और किसी बीमारी के साथ जी रहे 45 साल से ऊपर के व्यक्तियों को दूसरे चरण में एक मार्च से कोविड-19 की वैक्सीन दी जाएगी. सरकार ने इसके लिए 10 हजार सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों को चिन्हित किया है, जहां मुफ्त में इन लोगों को वैक्सीन दी जाएगी. इसके अलावा लोग खरीदकर वैक्सीन ले सकेंगे.सरकार ने कहा है कि लोग 20 हजार निजी केंद्रों पर इस वैक्सीन को लगा सकेंगे. इस संबंध में कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेडकर ने कहा कि निजी सेक्टर से वैक्सीन की कीमत क्या होगी, इसकी घोषणा अगले दो-तीन दिनों केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री करेंगे. उन्होंने कहा कि इस संबंध में निजी अस्पतालों से बातचीत चल रही है. उन्होंने ये भी कहा कि लोगों के पास यह विकल्प होगा कि वे टीकाकरण के लिए निजी एवं सरकारी अस्पतालों का चयन कर सकें.वैक्सीन पर बने राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह के मुताबिक देश में 50 साल से ऊपर और किसी बीमारी के साथ जी रहे 50 के ऊपर के लोगों की कुल संख्या लगभग 27 करोड़ है.स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में 1.23 करोड़ से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन कर्मियों को टीके की खुराक दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं