सुल्तानपुर पुलिस ने किया मधु मिशन की शुरुआत
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर की पुलिस ने नई पहल करते हुए मधु मिशन की शुरूआत किया है। शनिवार को जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कुड़वार थाने में इस मिशन का उद्घघाटन किया, फस्ट फेस में कुड़वार और धम्मौर थाने में मधुमक्खी पालन के लिए 25-25 डिब्बे रखे गए।प्रोग्राम के उद्घघाटन के मौके पर डीएम रवीश कुमार ने मीडिया को बताया कि आज हमारे एसपी साहब ने मिशन शक्ति और मधु मिशन शुरू किया है। जिसमें आमदनी करने वाला कुटीर कार्यक्रम शुरू किया जा सकता है उसी के तर्ज पर जैसे इन्होंने बाराबंकी के च्यंवा गांव जहां अपराध अधिक था, उसको समाप्त कराकर एक स्वरोजगार की क्रांति लाए थे उसी तरह की शुरूआत कुड़वार थाने में आज की गई है।एसपी डा. अरविंद चतुर्वेदी ने मीडिया को जानकारी दिया कि जहां भूमि उपलब्ध है बंदर नहीं आते हैं, आसपास खेत हैं ऐसे स्थानों पर मधुमक्खी के डब्बे रखखे जाएंगे सरकारी तौर पर। जिले में आज 50 डिब्बों से इसका शुभारंभ डीएम द्वारा किया गया है। कुड़वार थाने में 25 डिब्बे और धम्मौर थाने में 25 रखे गए हैं, धीरे-धीरे इसका विस्तार किया जाएगा। एसपी ने कहा कि मधुमक्खी पालन एक बहुत अच्छा रोजगार का अवसर है, मैं जिले के सभी युवकों को, बेरोजगार लोगों को और ऐसे लोगों को जो थोड़ी पूंजी लगा सकते हैं उनका आह्वान करता हूं की मधुमक्खी पालन का कार्य करें इसमें बहुत अच्छा मुनाफा है।एसपी ने बताया कि मोटे तौर पर एक डिब्बा 4 हजार रूपए का आता है, 10 डिब्बे की एक इकाई होती है। अगर कोई दस डिब्बे रखता है तो पहले वर्ष 40 हजार रूपए का निवेश करता है तो एक सीजन में लगभग एक लाख रूपए का रिटर्न मिलता है। और फिर आगे से ये रिटर्न बढ़ जाता है। इसको विस्तार देने के लिए ट्रेनिंग लेने की आवश्कता है, सरकारी तौर पर भी इसकी ट्रेनिंग दी जा रही है।प्रधानमंत्री ने जो कोविड समय चल रहा है इसमें इस उद्योग को और अधिक प्रोत्साहित करने के लिए 35 प्रतिशत की सबसिडी के साथ इस पर लोन लिया जा सकता है। अभी इस मिशन से हम थाने-चौकियों का रख रखाव और पुलिस के कल्याण का कार्य करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं