ब्रेकिंग न्यूज

कोरोना वैक्सीन के लिए किसे रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है


नई दिल्लीकोरोना वायरस से निपटने के लिए देश में टीकाकरण की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में 10 दिनों में वैक्सीन लगनी शुरू हो सकती है. इससे पहले 3 जनवरी को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया  ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के 'कोवशील्ड' और भारत बायोटेक के 'कोवैक्सीन' को इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत दी .इसके बाद से लोगों के मन में कुछ सवाल हैं कि पहले वैक्सीन किसे मिलेगी, इसका रजिस्ट्रेशन कहां करवाना होगा, किसकों रजिस्ट्रेशन कराना होगा और किसको नहीं. ऐसे में इनके जवाब जानना सभी लिए जरूरी हो जाता है.स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस संबंध में कहा है कि हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को सबसे पहले वैक्सीन लगाई जाएगी. हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने की जरूरत नहीं होगी. इनका डेटा डेटाबेस से लेकर को-विन वैक्सीन डिलीवरी मैनेजमेंट सिस्टम में दर्ज किया जाएगा. इनको खुद से किसी प्रकार के रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होगी|हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्कर्स के बाद सरकार सरकार बुजुर्ग, बच्चों आदि का वैक्सीनेशन करेगी. इन लोगों को वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ सकता है.इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से CoWIN ऐप को लॉन्च किया जाएगा. इस ऐप के जरिए कोविड-19 वैक्सीन के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे. CoWIN ऐप गूगल प्ले स्टोर पर बिल्कुल मुफ्त होगा और यूजर्स इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.स्वाास्य् ह मंत्रालय ने बताया कि इस ऐप के जरिए कोरोना वैक्सीन के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन भी करा सकते हैं. वहीं इस ऐप के जरिए किसी शख्सा के वैक्सीपन लेने के बाद किसी भी संभावित साइड इफेक्ट पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी|




कोई टिप्पणी नहीं