ब्रेकिंग न्यूज

कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 64.4 फीसदी


नई दिल्ली देश में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। इसमें स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने देश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारियां दीं। भूषण ने कहा कि देश में कोरोना से ठीक होने की दर (रिकवरी रेट) में सकारात्मक रुख देखने को मिल रहा है। अप्रैल में यह दर 7.58 फीसदी थी जो आज 64.4 फीसदी हो गई है।उन्होंने कहा कि देश के 16 राज्य ऐसे हैं जहां का रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत से भी ज्यादा है। इन राज्यों में दिल्ली का रिकवरी रेट 88 फीसदी, लद्दाख का 80 फीसदी, हरियाणा का 78 फीसदी, असम का 76 फीसदी, तेलंगाना का 74 फीसदी, तमिलनाडु और गुजरात का 73 फीसदी, राजस्थान का 70 फीसदी, मध्यप्रदेश का 69 फीसदी और गोवा का रिकवरी रेट 68 फीसदी है। स्वास्थ्य मंत्रालय सचिव ने देश कोरोना से होने वाली मौतों के बारे में बताया कि भारत में कोरोना वायरस की वजह से होने वाली मौत की दर  आज 2.21 फीसदी है। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के मामले में भारत दुनियाभर के सबसे कम मृत्यु दर वाले देशों में से एक है।  देश के 24 राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना मृत्यु दर राष्ट्रीय दर से भी कम है। असम, केरल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, बिहार, गोवा और झारखंड में मृत्यु दर एक फीसदी से भी कम है।विश्व ​स्वास्थ्य संगठन (WHO) के 24 जुलाई के बुलेटिन के मुताबिक विश्व में 24 वैक्सीन क्लिनिकल इवैल्यूएशन में हैं और 3 वैक्सीन फेज 3 क्लिनिकल ट्रायल में हैं। भारत में दो वैक्सीन हैं, दोनों के फेज 1 और 2 के क्लिनिकल ट्रायल शुरू हो गए हैं।







कोई टिप्पणी नहीं