ब्रेकिंग न्यूज

सीड बाल नर्सरी का निरीक्षण किया जिलाधिकारी ने


सुलतानपुर।वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के दृष्टिगत जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा सीड बाल के माध्यम से तैयार की जा रही नर्सरी ग्राम पंचायत अयूबपुर विकास क्षेत्र जयसिंहपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उन्होंने अवगत कराया कि गत् वर्ष गोमती नदी के तट पर सीड बाल के माध्यम 14 लाख से अधिक पौधरोपण कर जनपद ने विश्व रिकार्ड कायम किया था, जिसके क्रम में इस वर्ष भी मनरेगा एवं एनआरएलएम के समन्वय से जनपद में लगभग 2.75 लाख पौधरोपण करने का लक्ष्य है। पौधों की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु जनपद के स्वयं सहायता समूहों की 103 महिलाओं द्वारा अलग-अलग 103 नर्सरी में सीड बाल के माध्यम से पौधे उगाये जा रहे हैं। प्रत्येक नर्सरी में लगभग 2500 पौधे उगाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस तरह स्वयं सहायता समूहों द्वारा पौधे तैयार करने से एक तरफ जहाँ पौधों की आपूर्ति में सुगमता होगी। वहीं दूसरी तरफ स्वयं सहायता समूह की प्रत्येक महिला हेतु लगभग 75 मानव दिवस रोजगार प्राप्त होगा, जिससे स्वयं सहायता समूह की प्रत्येक महिला को लगभग 15075 रू0 आय होने का अनुमान है। इस प्रकार स्वयं सहायता समूह की महिलाओं हेतु कुल लगभग 15.52 लाख रू0 आय सुनिश्चित की जा रही है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित महिलाओं को सीड बाल नर्सरी की उपयोगिता के सम्बन्ध में विस्तार से बताया गया। मौके पर उपस्थित उपायुक्त एनआरएलएम जितेन्द्र मिश्र तथा खण्ड विकास अधिकारी इन्द्रवती वर्मा को निर्देशित किया गया कि स्वयं सहायता समूह की प्रत्येक महिला हेतु रोजगार का सृजन किया जाय। 
मौके पर एनआरएलएम विभाग के नीरज श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत विकास अधिकारी उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं