गोलीबारी घटनास्थल का निरीक्षण किया एसपी ने
सुलतानपुर। कुड़वार थाना क्षेत्र के महाराजगंज बाजार में गोलीबारी में प्रधानपति की मौत पर घटनास्थल का निरीक्षण किया पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना ने पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना ने बताया कि आज दिनांक 17.06.2020 को थाना कुडवार क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम- महाराजगंज शादीपुर में 9.30 सुबह लगभग को मो0 नैमुद्दीन पुत्र रमजान, उम्र- 40 वर्ष बाइक से कही जा रहा था । इकबाल उर्फ बालू और उसके भाई 1. आलम 2. गुलाम असगरी पुत्रगण जाकिर वो सामने से आ रहे थे ।बाइक क्रास होने पर टकरा गई, कहा-सुनी हुई । नुरुद्दीन ने अपने भाई मो0 नैमुद्दीन को बुला लिया, जो प्रधानपति है । इकबाल पडोस के गांव के है । वाद-विवाद में फायरिंग हुई ।
जिसमें प्रधान पति को गोली लगी । जिसको जिला अस्पताल में डाक्टरों द्वारा मृत घोषित दिया । दूसरे भाई के हाथ में गोली लगी है, स्थिति सामान्य है। पीडित पक्ष का कहना है कि पूर्व में कोई भी आपसी विवाद नही था । गोली मारने के बाद कुछ लोगो द्वारा सटरिंग की दुकान में, टैक्टर ट्राली औऱ एक छोटी गाडी में आग लगा दी । तत्काल आग को बुझा दिया गया है । मृतक का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया । थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया व पुलिस द्वारा जॉच पडताल कर रही है । कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।
कोई टिप्पणी नहीं